गीतांजली यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह - 2024 दिनांक 06-09-2024 को स्व. नर्मदा देवी अग्रवाल ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर लगभग 850 हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को डिग्री प्रदान की जाएगी। कॉन्वोकेशन - 2024 के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खीमसर उपस्थित रहेंगे। गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन व यूनिवर्सिटी के चांसलर श्री जे.पी. अग्रवाल की उपस्थिति में स्नातकों, स्नातकोत्तरों एवं डॉक्टरेट को स्वर्ण पदक और डिग्री प्रदान की जाएगी। साथ ही, Honoris Causa की उपाधि से Emeritus Professors को चिकित्सा क्षेत्र में उनके अविस्मरणीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ एस.के. लुहाडिया, वाईस चेयरमैन श्री कपिल अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल, और रजिस्ट्रार श्री मयूर रावल भी उपस्थित रहेंगे।