आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने लॉन्च किया 'ऐस' निवेश फीचर

( 4725 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Mar, 25 09:03

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने लॉन्च किया 'ऐस' निवेश फीचर

(mohsina bano)

मुंबई : आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने अपने प्रीमियम मोबाइल बैंकिंग ऐप में नया ‘ऐस’ फीचर लॉन्च किया है, जो म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए स्मार्ट टूल्स और इनसाइट्स प्रदान करता है। यह फीचर उपयोगकर्ताओं को 2,500 से अधिक म्यूचुअल फंड्स में से उपयुक्त फंड चुनने में सहायता करता है, जिसमें इक्विटी, डेट, टैक्स-सेविंग, हाइब्रिड और इंडेक्स फंड्स शामिल हैं।

ग्राहक किसी भी फंड की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें पिछले 1, 3 और 5 वर्षों की परफॉर्मेंस, होल्डिंग पैटर्न और एक्सपर्ट रेटिंग्स (मॉर्निंगस्टार रेटिंग) शामिल हैं। यह फीचर विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘सीनियर सिटिज़न असिस्टेंस स्पेशल’ विकल्प भी प्रदान करता है, जो कम जोखिम वाले ‘कंज़र्वेटिव’ फंड्स को स्वचालित रूप से चयनित करता है।

इसके अलावा, ग्राहक ई-सीएएस (इलेक्ट्रॉनिक कंसॉलिडेटेड अकाउंट स्टेटमेंट) सेवा के माध्यम से अपने बाहरी म्यूचुअल फंड्स को लिंक कर सकते हैं, जिससे वे सभी होल्डिंग्स को एक ही स्थान पर देख सकें।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के डिजिटल बैंकिंग के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर, आशीष अंचलिया ने कहा, "हमने ‘ऐस’ फीचर को इस तरह डिज़ाइन किया है कि निवेशक आसानी से सही फंड चुन सकें और आत्मविश्वास के साथ निवेश कर सकें।"

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का मोबाइल बैंकिंग ऐप भारत में सबसे अधिक रेटिंग प्राप्त बैंकिंग ऐप है, जिसे प्ले स्टोर पर 4.9 रेटिंग मिली है और फॉरेस्टर ने इसे भारत का #1 बैंकिंग ऐप घोषित किया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.