सब इंस्पेक्टर लईक अहमद ने प्रकरणों एवं वारंटो में वांछित कुल 12 आरोपी को किया गिरफ्तार

( 5572 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Mar, 25 18:03

सब इंस्पेक्टर लईक अहमद ने प्रकरणों एवं वारंटो में वांछित कुल 12 आरोपी को किया गिरफ्तार

कोटा । कोटा सिटी एसपी डॉ० अमृता दुहन ने बताया कि  पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेंज कोटा द्वारा वांछित चल रहे अपराधियों की धरपकड़ हेतु एक दिवसीय ऐरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया। अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने  के लिए मकबरा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर लईक अहमद  के नेतृत्व में पुलिस थाना मकबरा के जाप्ते की कुल तीन टीमें गठित की गई। गठित टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए 25 स्थानों पर दबिश  देकर कुल 9 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना स्तर पर गठीत टीमों द्वारा चार गिरफ्तारी वारंटीयों को गिरफ्तार किया गया तथा पुराने प्रकरणों में चालान शुदा 5 अपराधियों को  गिरफ्तार कर पाबंद करवाया गया ।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.