आवरी माता मंदिर में रह रहे हाथी रामू की पिछले कुछ दिनों से तबियत ख़राब चल रही है। वन विभाग और पशु पालन विभाग की देख रेख में हाथी रामू की हालत हुई और ख़राब। इतने बड़े हाथी के लिए लगवाया सिर्फ 1 कूलर। जहाँ हम इंसान इस गर्मी में घरो के अंदर भी गर्मी से बेहाल और परेशान है वही रामू जो दिन भर धुप में लेटी हुई है और खड़ी भी नहीं हो पा रही है उसके लिए सिर्फ एक कूलर की व्यवस्था। वन विभाग की यह कैसी व्यवस्था है ? हमारी मांग है रामू को अच्छी व्यवस्था और उपचार के लिए मथुरा शिफ्ट किया जाये। साथ ही उदयपुर में रह रहे दूसरे हाथी को भी यहाँ से मथुरा वाइल्ड लाइफ sos भेजा जाये ताकि मोती की हालत रामू जैसी न हो। रामू के लिए यहाँ 2 से 3 कूलरों की व्यवस्था भी की जाये जो बड़े हो और नमी देने वाले हो क्यूकी हाथी वैसे भी इतनी गर्मी नहीं सहन कर सकता। जनता से अपील है गजानंद भगवान के स्वरूप रामू के लिए आवाज बने और प्रशासन से उसके लिए उचित व्यवस्था की मांग करे।