सब इंस्पेक्टर महेश कुमार कुमार को मिली बड़ी कामयाबी अंतः राज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 4 जनों से  14 मोटरसाईकिल बरामद

( 3937 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 May, 25 06:05

सब इंस्पेक्टर महेश कुमार कुमार को मिली बड़ी कामयाबी अंतः राज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 4 जनों से  14 मोटरसाईकिल बरामद

के डी अब्बासी 

कोटा,अप्रैल। डॉ. अमृता दुहन आईपीएस  ने बताया कि कोटा शहर में लगातार दुपहिया वाहन चोरी की वारदात बढ रही थी। जिस पर सभी थानाधिकारियों को थाना स्तर पर टीम गठीत कर मोटरसाईकिल चोरी की वारदातो का खुलासा करने के निर्देश दिये थे। सिटी एसपी के निर्देश कोतवाली थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर  महेश कुमार

कारवाल  के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया जिसमे 

हैड कांस्टेबल रामकेश, विक्रमसिंह, प्रमोद कांस्टेबल  प्रहलाद,

राजकुमार, श्री प्रधान, दुलीचन्द, गोविन्द, सुरेन्द्र, गौरव, अशोक, रामबाबू,  राजवीर, अजीत और तकनिकी सहायक  हैड कांस्टेबल अजय और

 श्यामवीर हैड कांस्टेबल श्यामवीर को शामिल किया। गठित टीम में सब इंस्पेक्टर महेश कुमार के नेतृत्व थाना क्षेत्र के मोटरसाईकिल चोरी की सबसे अधिक वारदात के स्थान न्यू क्लोथ मार्केट, स्वर्ण /रजत मार्केट को चिन्हित किया गया। उन स्थानो के आस-पास से मोटरसाईकिल चोरी की वारदात के समय के सीसीटीवी कैमरो फुटेज व अभय कमाण्ड सेन्टर के सीसीटीवी कैमरो के फुटेजो को प्राप्त किया।  मोटरसाईकिल चोरो के आने जाने के मार्गो को चिन्हित किया जिसमें यह बात सामने आई कि मोटरसाईकल चोर वारदात के बाद नयापुरा, कुन्हाडी, नान्ता, डाबी होते हुए बिजैलिया भीलवाडा की तरफ जा रहे है।

इस पर टीम ने डाबी व बिजौलिया क्षेत्र में मोटरसाईकिल चोरी करने, खरीदने व बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना मिली तथा टीम ने करीब 5-6 में डेरा डालकर मोटरसाईकिल चोरी के सन्दिग्ध व्यक्तियों की रेकी करना शुरु किया। जिस पर टीम को 28 अप्रैल को मिली सूचना पर सेमलिया महादेव मन्दिर के पास 4 व्यक्ति सन्दिग्ध अवस्था में घुम रहे है। जो चोरी की मोटरसाईकिल बेचने की फिराक में है जिस पर टीम ने सेमलिया महादेव मन्दिर डाबी के पास दबिश देकर  अंतर राज्य वाहन चोर 

गिरोह विशाल बंजारा, पंकज ओड,  राकेश ओड उर्फ राका, विशाल रेगर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी की कुल 14 मोटरसाइकिल बूंदी से बरामद की है।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.