जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने मदर्स डे समारोह का पोस्टर किया लोकार्पण"

( 1353 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 May, 25 18:05

जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने मदर्स डे समारोह का पोस्टर किया लोकार्पण"

उदयपुर।गीतांजली हॉस्पिटल में आगामी 10 मई 2025 को प्रेक्षा एंटरटेनमेंट के सहयोग से आयोजित होने जा रहे मातृत्व दिवस समारोह को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मुख्य कार्यक्रम से पूर्व प्रतिदिन आयोजित की जा रही गतिविधियों की शृंखला प्रारंभ हो चुकी है, जिनमें लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी जा रही है।

इस अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने समारोह का पोस्टर लोकार्पित किया। उनके कर-कमलों से हुए इस शुभारंभ ने आयोजन को एक औपचारिक, गरिमामयी और प्रेरणादायक दिशा प्रदान की।

इस मौके पर प्रेक्षा एंटरटेनमेंट की ओर से डायरेक्टर दीपमाला मेवाड़ा, श्री कुलदीप सिंह राव, श्रीमती अनीमा गोस्वामी, श्रीमती सुमन तथा श्रीमती स्तुति की उपस्थिति रही, जिनकी सहभागिता ने आयोजन में विशेष ऊर्जा का संचार किया। मातृत्व दिवस समारोह कार्यक्रम का संचालन गीतांजली हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेड श्री कल्पेश चन्द रजबार व हेड पी.आर हरलीन गंभीर द्वारा किया जा रहा है|


डेली एक्टिविटी की  कड़ी सकारात्मक वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिससे आगामी मुख्य समारोह के प्रति जनसहभागिता और उत्साह को नई गति मिली है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.