42 दिवसीय ग्रीष्मकालीन संगीत, योगा,नृत्य,नाट्य प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ

( 982 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 May, 25 03:05

42 दिवसीय ग्रीष्मकालीन संगीत, योगा,नृत्य,नाट्य प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ


उदयपुर। कलाकेन्द्र उदयपुर द्वारा हिरणमगरी से. 4 स्थित महावीर जैन विद्यालय संस्थान में आज से 15 जून तक चलने वाले 42 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारम्भ हुआ।
महावीर जैन विद्यालय संस्थान के निदेशक डॉ. हिम्मत लाल वया द्वारा दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया गया। डॉ. वया ने बताया कि शिविर में बालक-बालिकाओं को शिक्षा के साथ अपने शारिरीक विकास के लिये ऐसे शिविरों में बालक-बालिकाओं को अथवा बड़ों को भी भाग लेकर समय के सदुपयोग के साथ शारिरीक स्वच्छता व मानसिकता विकास से जुड़ना चाहिये। इसमें बालकों में संस्कार, अनुशासन, ज्ञान समन्वय विकास होता है।
प्रशिक्षका अरूणा चौहान व प्रशिक्षक जॉन परमार ने बताया कि शिविर में फिटनेस (योगा) एरोबिक्स व जूम्बा, वजन घटाने हेतु योगा, योगा से अपने मन, शरीर, आत्मा की शुद्धिकरण, पीठ की मांसपेशियों को मजबूत करना, मोटापा कम करना, इसमें अपने इन्द्रियों पर बेहतर नियंत्रण करनें का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि शिविर में फिल्मी, राजस्थानी, क्लासिकल, बॉलीवुड, हिप-हॉप, गरबा, कंटेम्पररी, फ्रीस्टाईल में प्रशिक्षण देने के साथ ही संगीत संध्या के गीत, पारिवारिक समारोह, स्कूल-कॉलेज समारोह, नृत्य में प्रतियोगिताओं की तैयारी के प्रशिक्षण दिये जायेगें। शिविर में योगा प्रातः 7 से साढ़े 8 बजें तक व नृत्य साढ़े 9 से 11बजे तक व सायंकालीन 4 बजे से 8 बजे तक रहेगा।
प्रत्येक रविवार को प्रातः7 बजे से 8ः30 बजे तक सभी आयु वर्ग के महिला-पुरूष, बालक-बालिकाओं को निःशुल्क योगा का विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षणार्थी स्वयं अपने साथ बैठने की चट्टाई लाने की सलाह दी गई। शिविर समापन पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। अन्त में कार्यक्रम का समापन धन्यवाद अरूणा चौहान ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.