राजस्थान राज्य कर्मचारी सयुंक्त महासंघ लोकतांत्रिक के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रामरतन सामरिया ने अन्नाथ वीर बालक हर्षल मेघवाल को न्याय दिलाने के लिए आज जयपुर सिविल लाईन में राजस्थान सरकार के सभी मुखियाओं के निवास पर जाकर आत्मीय अपील की। राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे,मुख्य मंत्री भजनलाल शर्मा, अशोक गहलोत जी पुर्व मुख्यमंत्री ,श्रीमती वसुंधरा राज्ये सिन्धिया जी पुर्व मुख्यमंत्री ,श्रीमान प्रेमचंद बैरवा जी उप मुख्यमंत्री , श्रीमती दिया कुमारी जी उप मुख्यमंत्री ,, श्रीमान वासुदेव देवनानी जी राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्रीमान मदन दिलावर जी , शिक्षा व पचायत राज मंत्री ,श्रीमान जोगाराम पटेल जी ,संसदीय कार्य विधि न्याय मंत्री , श्रीमान जवाहर सिंह बेडम जी ,गृह ,गोपालन,पशुपालन मंत्री , गजेंद्र सिंह जी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ,श्रीमान हेमन्त मीणा जी राजस्व मंत्री ,श्रीमान बाबूलाल खराडी जन जातीय क्षेत्रीय मंत्री श्रीमान गोत्तम कुमार दक जी कोटा प्रभारी व सहकारिता मंत्री , जोगाराम कुमावत पशुपालन गोपालन डेयरी देवस्थान मंत्री,श्रीमान विजय सिंह चौधरी जी राजस्व मंत्री , अविनाश गहलोत जी सामाजिक न्याय अधिकारीता मंत्री , टीका राम जूली नेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधानसभा के निवास पर जाकर आत्मीय अपील की हैं । सामरिया ने बताया मृतक वीर बालक हर्षल मेघवाल को न्याय दिलाया जाए । सभी के आवास से हर्षल के प्रति सहानुभूति दिखाई बच्चे ने कुर्बानी दी हैं न्याय मिलना चाहिए । सभी के आवास पे लगे निजी सहायक समेत सभी स्टाफ का बहुत सहराने सहयोग रहा हैं । हम सब हर्षल के साथ हैं हर्सल को न्याय मिलना चाहिए ।