उदयपुर। श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल ट्रस्ट की ओर से 8 से 10 मई तक आयोजित होने वाले 9वें भव्य श्री श्याम महोत्सव की तैयारियां अब अंतिम चरणों में है। सोमवार 5 मई को भूमि पूजन के साथ पांडाल और दरबार निर्माण भी शुरु हो जाएगा।
श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल ट्रस्ट के सुनील बंसल और शुभम अग्रवाल ने बताया कि श्री श्याम महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन फतह स्कूल ग्राउंड पर होगा, जहां सोमवार को सुबह 9 बजे विधि विधान के साथ भूमि पूजन होगा। इस मौके पर श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल ट्रस्ट के सभी कार्यकर्ता परिवार सहित उपस्थित रहेंगे। भूमि पूजन जगदीश चौबीसा व टीम द्वारा मंत्रोच्चार के साथ संपन्न करवाया जाएगा। भूमि पूजन के बाद बाबा का दरबार सजाने और पांडाल निर्माण का काम कारीगर शुरु कर देंगे। पहले उदयपुर की टीम काम करेगी और बाद में कोलकोता से बंगाली कारीगरों की टीम दरबार सजाने आएगी।
इस साल भजन संख्या में भजन गायक नंदू महाराज श्री श्याम महोत्सव के मुख्य आकर्षण होंगे। इनके अलावा गुरुग्राम से नरेश सैनी व नजफगढ से बंटू भैया जैसे बडे कलाकारों के साथ ही दिल्ली से महावीर अग्रवाल वासु व मयूर रस्तोगी भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल ट्रस्ट की ओर से श्याम प्रेमी कृष्णकांत अग्रवाल और पुनीत अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव का आयोजन फतह स्कूल मैदान में होगा। 8 मई को श्री श्याम महोत्सव का शुभारंभ भव्य निशान यात्रा से होगा। इस यात्रा में करीब 1100 श्याम प्रेमी शामिल होंगे। निशान यात्रा में शामिल होने के लिए पंजीयन करवाना जरुरी होगा। फतह स्कूल मैदान से शाम 6 बजे यह निशान यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरेगी। निशान यात्रा के साथ उदयपुर में पहली बार बाबा खाटू श्याम का नगर भ्रमण भी होगा। महोत्सव के दूसरे दिन 9 मई को मेहंदी की रस्म होगी जिसमें महिलाएं बाबा के नाम की मेहंदी लगाएगी।
महोत्सव का मुख्य आयोजन 10 मई को श्री श्याम कीर्तन के साथ होगा। यह आयोजन शाम सवा 7 बजे से प्रभु ईच्छा तक चलेगा। इस साल 8 और 10 मई को भंडारा का आयोजन रहेगा।