अभिनेत्री वैशाली भाऊरज़ार को मिला लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड

( 2437 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 May, 25 05:05

अभिनेत्री वैशाली भाऊरज़ार को मिला लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

नवोदित मॉडल व अभिनेत्री वैशाली भाऊरज़ार को कृष्णा चौहान फाउंडेशन के संस्थापक डॉ कृष्णा चौहान द्वारा अंधेरी, मुंबई स्थित क्लासिक क्लब में आयोजित लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2025 समारोह में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण ने अवॉर्ड दे कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सिंगर सुदेश  भोसले, संगीतकार दिलीप सेन, अभिनेता अली खान, सानंद वर्मा और एसीपी संजय पाटिल के अलावा बॉलीवुड के कई नामचीन शख्सियत मौजूद थे। नेहरू युवा केन्द्र मुम्बई द्वारा महाराष्ट्र मिनिस्ट्री ऑफ युथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स सम्मान चिन्ह दिए जाने के बाद से राष्ट्रीय स्तर पर ग्लैडरैग्स मेगामॉडल अचीवर रही मॉडल/अभिनेत्री  वैशाली भाऊरज़ार ने अपनी प्रतिभा और कला कौशल से कई राज्यस्तरीय और राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की है। जहाँ से उसे मॉडलिंग और विज्ञापन की दुनिया में जाने का मौका मिला। वह कोविड प्रोडक्ट्स की ब्रांडिंग के विज्ञापन किये हैं। उन्होंने कई विज्ञापन किये हैं जिनमें लोगों को जागरूक करने वाले विज्ञापन हैं जैसे 'डोंट ड्रिंक एंड ड्राइव के प्रति सतर्कता' आदि। साथ ही बीएसएनएल और कई छोटे बड़े विज्ञापन भी उन्होंने किये हैं। कुछ प्रोडक्ट की ब्रांड एम्बेसडर बनने का वैशाली को ऑफर मिला है। टेलीविजन जगत और फ़िल्म जगत में भी वह अपनी पहचान बनाती जा रही हैं। वैशाली अभी कई ब्रांड्स की मॉडल हैं और फेस्टीवल पर परफॉर्मेंस भी करती हैं। वैशाली भाऊरज़ार को सुपर ह्यूमन एक्सीलेंस अवार्ड 2024 का सम्मान चिन्ह भी मिला चुका है। छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई शहर की मूल निवासी  वैशाली भाऊरज़ार ने जब मुंबई में कदम रखा तो उनके सामने कई चुनौतियां सामने आई जिसे झेलते हुए अपनी प्रतिभा के बदलत अपनी अलग पहचान बनाने में वो कामयाबी भी पा रही है। ये अलग बात है कि वैशाली एयरहोस्टेस बनना चाहती थी और उसने ट्रेनिंग भी ली लेकिन किस्मत उसे किसी और दरवाजे भेजना चाहती थी, प्रतिफल स्वरूप अब वो मॉडलिंग और विज्ञापन के क्षेत्र में एक्टिव रहते हुए कर्मपथ पर अग्रसर हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.