मुंबई टू बुडापेस्ट फिल्म का भव्य मुहूर्त संपन्न

( 1301 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 May, 25 09:05

मुंबई टू बुडापेस्ट फिल्म का भव्य मुहूर्त संपन्न

मुंबई। येलोबल्ब क्रिएटिव फिल्म प्रोडक्शन की आगामी हिंदी फिल्म "मुंबई टू बुडापेस्ट" का मुहूर्त समारोह मुंबई के अंधेरी स्थित प्रतिष्ठित रहेजा क्लासिक क्लब में भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कई फिल्मी हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही और फिल्म का पोस्टर भी लॉन्च किया गया। निर्देशक अजय कुमार इस रोमांचक प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित हैं और जल्द ही शूटिंग शुरू होने की घोषणा की गई।

विशिष्ट अतिथि:
इस अवसर पर पेंटल, अली खान, रमेश गोयल, पुष्पा वर्मा, अभिषेक खन्ना, जुबैर अली खान, राधिका गौतम, डिंपल सोनी, राजीब सिंह, राजू टांक, फैयाज अली खान, ताहिर कमाल खान, प्रदीप कटारिया, संजय पाटिल सर सहित कई फिल्मी हस्तियां उपस्थित रहीं।

फिल्म टीम:

  • निर्माता: अभिषेक तिवारी

  • निर्देशक: अजय कुमार

  • लेखक: मनीष तिवारी

  • प्रोजेक्ट डिजाइनर: दीपक भागवत

  • कार्यकारी निर्माता: विष्णु बंसल

  • प्रचारक: संजय भूषण पटियाला

शूटिंग विवरण:
फिल्म की कास्टिंग प्रक्रिया जारी है और जल्द ही शूटिंग शुरू की जाएगी। कुल 20% शूटिंग भारत में और 80% शूटिंग विदेश में (मुख्यतः बुडापेस्ट) की जाएगी, जिससे दर्शकों को एक अंतरराष्ट्रीय सिनेमाई अनुभव मिलेगा।

फिल्म की विशेषताएं:
मुंबई टू बुडापेस्ट एक रोमांचक और मनोरंजक फिल्म होगी, जिसमें ताजगीभरी कहानी और आधुनिक निर्देशन का सम्मिलन होगा।

निर्माता का संदेश:
अभिषेक तिवारी ने कहा, “हमारी कोशिश है कि यह फिल्म दर्शकों को एक अनोखा अनुभव दे। हमने कहानी और तकनीकी पक्ष पर विशेष ध्यान दिया है और हमें विश्वास है कि दर्शकों को यह बेहद पसंद आएगी।”

रिलीज:
फिल्म की रिलीज डेट जल्द घोषित की जाएगी। उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाएगी।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.