सौरभ गुप्ता राष्ट्रपति भवन सचिवालय से सम्मानित

( 1184 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 May, 25 11:05

सौरभ गुप्ता राष्ट्रपति भवन सचिवालय से सम्मानित

गत माह  दिनांक 28 मार्च 2025 को सौरभ गुप्ता राष्ट्रपति भवन भम्रण पर गये थे और राष्ट्रपति भवन का  इतिहास , उसकी कलाकृति  , अमृत उद्यान के बारे में नजदीक से अवलोकन किया था साथ ही सौरभ गुप्ता ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त कर राष्ट्रपति भवन परिसर में अमृत भूमि ई शपथ ली थी जिसके फलस्वरूप सौरभ गुप्ता को राष्ट्रपति भवन सचिवालय न्ई दिल्ली द्वारा ई शपथ लेने पर प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) जारी किया गया और राष्ट्रपति भवन की कैप एवं वोलपेन  जारी हुआ ||

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.