नीरजा मोदी स्कूल में बच्चों का हुआ हेल्थ चेकअप

( 1306 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 May, 25 15:05

नीरजा मोदी स्कूल में बच्चों का हुआ हेल्थ चेकअप

उदयपुर। स्वस्थ बालक स्वस्थ राष्ट्र के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम के दौरान सोजतिया द्वारा संचालित नीरजा मोदी स्कूल में आयोजित चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। पेसिफिक हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने बच्चों का चिकित्सीय परीक्षण कर स्वास्थ्य संबधी टिप्स दिए। इस दौरान चिकित्सकों ने बच्चों को बिमारियों से बचने के लिए साफ-सफाई रखाव व संतुलित भोजन करने की सलाह दी।
कार्यक्रम में डेंटिस्ट,फिजिशियन,नेत्र रोग विशेषज्ञ को बच्चों की सामान्य जाँच के लिए बुलाया गया। डॉ.रोहित सिंह राठौड़, डॉ प्रियांशु जोशी व डॉ हिमांशी वसिटा ने बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी चर्चा करते हुए बताया कि प्रदूषण और भागदौड़ भरे वातावरण में संक्रामक बीमारियां हमें शीघ्र घेर लेती है। इनसे बचने के लिए हमें व्यायाम करने और संतुलित भोजन लेने के साथ ही समय समय पर चिकित्सीय परामर्श लेने की सलाह दी। उन्होंने आई फ्लू, मलेरिया और टायफाइड आदि से बचाव को आवश्यक टिप्स दिए। बच्चों का रेगुलर चेकअप किया गया और उन्हें स्वस्थ संबंधी सलाह दी।
इस दौरान चेयरपर्सन डॉ महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि अच्छी शिक्षा के लिए स्वस्थ मस्तिष्क का होना अत्यंत आवश्यक है। बच्चों को अपनी सेहत के प्रति सजग रहना चाहिए। निर्देशिका साक्षी सोजतिया ने बताया कि बच्चों का स्कूल में प्रतिवर्ष चिकित्सकों द्वारा नियमित स्वस्थ परिक्षण किया जाता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.