पैन इंडिया फिल्म 'कंतारा : चैप्टर 1' पूर्णता की ओर अग्रसर.......! फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी....!

( 882 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 May, 25 06:05

होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बन रही पैन इंडिया फिल्म 

पैन इंडिया फिल्म 'कंतारा : चैप्टर 1' पूर्णता की ओर अग्रसर.......! फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी....!

'कंतारा: चैप्टर 1' के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग तेजगति से जारी है। यह फिल्म 2022 की ब्लॉकबस्टर 'कंतारा' की प्रीक्वल है। सिने दर्शक इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पोस्टर ने पहले ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया है और यह फिल्म अपने आप में भारतीय सिनेमा की सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में से एक मानी जा रही है। इस फिल्म की शूटिंग कुंडापुरा (साउथ) से करीब 20 किलोमीटर दूर हो रही है। ये फिल्म अपने फाइनल स्टेज में है। मेकर्स ने इस फिल्म में एक भव्य युद्ध सीन शामिल किया है, जिसे नेशनल और इंटरनेशनल स्पेशलिस्ट्स की टीम ने मिलकर तैयार किया है। इस सीक्वेंस के लिए 500 से ज्यादा ट्रेन्ड फाइटर्स को हायर किया गया है, जिन्होंने अब तक का सबसे अलग और धमाकेदार एक्शन सीन तैयार किया है। इस पावर-पैक्ड सीक्वेंस में 3000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया, जो इसे भारतीय सिनेमा के इतिहास के सबसे बड़े सीक्वेंसेज़ में से एक बनाता है। सिनेदर्शकों को फिल्म के माध्यम से आधुनिक विज़ुअल और सिनेमैटिक अनुभव का दिव्य आनंद लेने का मौका मिलेगा। 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली इस बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म में साउथ स्टार ऋषभ शेट्टी एक थ्रिलिंग और इंटेंस अवतार में नजर आयेंगे।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.