उदयपुर आवरी माता रेती स्टैंड पर रहने वाले हाथी मोती के मेडिकल जाँच करें और उसे वन्तारा जामनगर शिफ्ट करने के लिए उदयपुर पशु प्रेमियों की प्रशासन और वन विभाग से मांग

( 857 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 May, 25 07:05

उदयपुर आवरी माता रेती स्टैंड पर रहने वाले हाथी मोती के मेडिकल जाँच करें और उसे वन्तारा जामनगर शिफ्ट करने के लिए उदयपुर पशु प्रेमियों की प्रशासन और वन विभाग से मांग
उदयपुर में हाल ही में रामू हथनी की हालत पिछले 15दिनों से बहुत ज्यादा ख़राब है वो अपने पैरो पर खड़ी नहीं हो पा रही। महावत नरेश दास ने उसके स्वास्थ्य को नजरअंदाज किया और उससे काम करवाता रहा। 2020 में भी इसी तरह से सोहनकली हथनी ने भी बीमार होकर उदयपुर में दम तोडा था। पशु प्रेमी प्रशासन और वन विभाग से मांग करते है की मोती की मेडिकल जांच करवाई जाये क्यूकी अभी जामनगर से वन्तारा और मथुरा से वाइल्ड लाइफ SOS टीम उदयपुर आयी हुई है जिनके पास हाथियों के लिए एक्सपर्ट डॉक्टर है। पशु प्रेमी यह नहीं चाहते की सोहनकली और रामू जैसी हालत मोती हाथी की भी हो। साथ ही मोती के उज्जवल भविष्य के लिए उसे वन्तारा जामनगर शिफ्ट किया जाये। मोती अभी उदयपुर में दिख भी नहीं रहा है। वन विभाग और प्रशासन से पशु प्रेमियों की गुजारिश है कि महावत नरेश दास को लिखित में आर्डर भी पास करे की मोती को जल्द से जल्द उदयपुर लाया जाए ताकि उसके स्वास्थ्य की जांच की जा सके। मोती को बचाने की मुहिम में हमारा साथ दे।
 
 
 
 
 

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.