41वें विशाल 5 दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर सोमवार से

( 524 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 May, 25 07:05

सायटिका, कमर दर्द, घुटनों का दर्द, फ्रोजन शोल्डर और स्पॉन्डिलाइटिस का कारगर उपचार

उदयपुर : आयुर्वेद विभाग उदयपुर के सहयोग से 41वें विशाल 5 दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 12 मई 2025 से 16 मई 2025  तक आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय, सिंधी बाजार, उदयपुर में आयोजित होगा। शिविर के दौरान, प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रोगियों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा।

वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने जानकारी दी कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य रोगियों को आयुर्वेदिक पंचकर्म चिकित्सा के माध्यम से राहत प्रदान करना है। शिविर में सायटिका, कमर दर्द, माइग्रेन, फ्रोजन शोल्डर, स्पॉन्डिलाइटिस, घुटनों व जोड़ों के दर्द जैसी समस्याओं के लिए विशेष आयुर्वेदिक उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।

इस पंचकर्म चिकित्सा में कटी बस्ती, जानु बस्ती, शिरोधारा, पत्र पिंड स्वेद, धारा स्वेदन और सर्वांग अभ्यंग जैसी प्रभावी प्रक्रियाएँ शामिल हैं, जो शरीर को अंदर से शुद्ध करने, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और समग्र स्वास्थ्य में सुधार करने में सहायक हैं।

शिविर में विशेषज्ञ आयुर्वेद चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी, जो रोगियों को निःशुल्क परामर्श व उपचार उपलब्ध कराएगी। यह शिविर उन लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगा जो लंबे समय से दर्द व अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से परेशान हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.