जैसलमेर । वर्तमान परिपेक्ष्य में जैसलमेर जिले में विशेष सतर्कता एवं एहतियाती उपाय सुनिश्चित कराने के संबंध में जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने एक आदेश जारी कर जैसलमेर के संवेदनशील भौगोलिक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जिले की समस्त कोचिंग संस्थान, लाईब्रेरी, छात्रावास भी तत्काल रुप से आगामी आदेश तक बंद रहेगें।
जिला कलक्टर ने इन आदेशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए। इस आदेश का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।