जैसलमेर । राज्य के हाथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से हर वर्ष की भाँति राज्य सरकार ने इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में भी बुनकरों को नगद पुरस्कार देने का प्रावधान किया है। जिला स्तरीय बुनकर पुरस्कार हेतु जिले की सीमा में कुशल बुनकरों/ सहकारी समितियों को हाथकरघा बनुकरों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये है।
महाप्रबंधक संतौष कुमारी ने बताया कि इसके लिए वहीं बुनकर पात्र है जो हाथकरघा पर बुनाई कार्य में पिछले 3 वर्षों से कार्य कर रहे है तथा जिन्हें गत 3 वर्षों से इस पुरस्कार के लिए चयनित नहीं किया गया है। साथ ही इसके लिए पात्र हाथकरघा बुनकर अपने उत्पाद के साथ आवेदन 31 मई, 2025 तक कार्यालय महाप्रबन्धक, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, जैसलमेर में जमा करा सकते है। आवेदन फार्म जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, जैसलमेर कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।