सी.पी.एस. में ‘विंग्स आफ लीडरशीप’ बुलबुल, गाईड एक दिवसीय कैंप का आयोजन

( 1566 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 May, 25 09:05

शनिवार 10 मई, 2025 न्यू भूपालपुरा स्थित सेंटंल पब्लिक सी. सैं स्कूल में राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड के तत्वावधान में “विंग्स आॅफ लीडरशिप“ नामक एक दिवसीय कैंप का विद्यालय की बुलबुल व गाइड के लिए आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्देश्य बच्चों में नेतृत्व क्षमता और कौशल का विकास करना था। विद्यालय की चैयरपर्सन - श्रीमती अलका शर्मा, के मार्गदर्शन में आयोजित इस कैंप में बच्चों को ‘गोल्डन एरो’ और ‘गवर्नर सर्टिफिकेट’ प्रदान किए गए। जिला सी.ओ. गाइड अभिलाषा मिश्रा और डीटीसी अंजना शर्मा, विद्यालय की प्राचार्या महोदया - श्रीमती पूनम राठौड,़ प्रशासनिक प्रमुख सुनील बाबेल भी उपस्थित रहे। गाइड इंचार्ज अनम अहमद और लता मोगरी ने भी इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कैंप के माध्यम से बच्चों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का प्रयास किया गया


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.