देवर्षि नारद पत्रकार सम्मान समारोह रविवार,18 मई 2025 को कोटा में"

( 1420 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 May, 25 10:05

पत्रकारिता की छः श्रेणियों में दिए जाएंगे पुरस्कार, 10 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे

कोटा। विश्व संवाद केन्द्र चित्तौड़ प्रांत द्वारा आद्य संवाददाता देवऋषि नारद जयंती के उपलक्ष में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला प्रांत स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह इस वर्ष कोटा में होगा। 18 मई रविवार को प्रात: 11:00 बजे आयोजित होने वाले समारोह में चयनित पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा। 

विश्व संवाद केंद्र के सचिव प्रवीण कोटिया ने बताया कि छः श्रेणियों में महर्षि नारद सम्मान 2025 दिए जाएंगे। (१) उत्कृष्ट स्तम्भकार, (२) उत्कृष्ट डिजिटल पत्रकार, (३) उत्कृष्ट कंटेंट क्रिएटर (यूट्यूब), (४) उत्कृष्ट छायाकार (फोटो / वीडियो), (५) उत्कृष्ट महिला / स्त्री सरोकार और (६) उत्कृष्ट प्रिंट पत्रकार श्रेणी में सम्मान दिये जायेंगे। प्रत्येक वर्ग में चयनित पत्रकार को स्मृति चिन्ह व सम्मान स्वरूप 11,000/ की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। इस निमित 10  मई 2025 तक गूगल फार्म निम्नलिंक 
 https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfkrK5PWCN2SY8BxCvrGiKDnosESUnRgRcFRzd-uDaViicIkg/viewform?usp=sharing

 के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन मांगे गये हैं। 

सचिव प्रवीण ने बताया कि प्राप्त प्रविष्टियों का अवलोकन प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार की चयन कमेटी करेगी। पत्रकार स्वयं तथा उनके मित्र भी आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ चयनित एक पत्रकार को ही सम्मान की राशि दी जाएगी। कार्य क्षेत्र की दृष्टि से संघ के चित्तौड़ प्रांत में अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, कोटा, बूंदी , ब्यावर, प्रतापगढ़, सलूंबर, बारां व झालावाड़ जिले आते हैं, इन जिलों के पत्रकार ही इसमें भाग ले सकेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.