मांँ और बच्चे का रिश्ता बेहद खास होता है। मांँ के समर्पण और प्रेम के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के प्रांगण में कक्षा पाँच के विद्यार्थियों ने अपनी माताओं के साथ 09/05/2025 को मातृ दिवस मनाया । विद्यालय में उपस्थित विद्यार्थियों की माताओं का स्वागत तिलक, कार्ड, बैज व विद्यार्थी परिषद् के छात्रों ने अपनी करतल ध्वनि से किया। कार्यक्रम का शुभारंभ ईश पूजा और वंदना से किया गया। विद्यार्थियों ने अपनी मांँ को खास महसूस कराने के लिए नृत्य, संगीत, भाषण और कविताओं की शानदार प्रस्तुति दी। अपने बच्चों की मनभावन प्रस्तुतियों से माताएँ आनंदविभोर हो गई। कई मनोरंजक खेलों के माध्यम से माताओं की प्रतिभा बच्चों के सामने उजागर की गई। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर उपहार के रूप में माताओं को अपने हाथों से बनाई हुई फोटो फ्रेम दी। प्रबंधन समिति की सदस्या श्रीमती अशिता अग्रवाल ने सभी माताओं को अपनी शुभकामनाएं दीं और एक माँ की विभिन्न भूमिकाओं के बारे में बताया । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संजय नरवारिया जी ने उपस्थित सभी माताओं का स्वागत करते हुए कहा कि माँ का स्थान कोई नहीं ले सकता। प्रधानाध्यापिका श्रीमती वरुश्री बनर्जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को संदेश दिया कि आप सभी को ध्यान रखना हैं कि आपके कारण आपकी माँ की आँखों में आँसू न आए।