उदयपुर। उदयपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58-ई (उदयपुर-झाडोल-सोम) में चट्टानों के खिसकने से बार-बार मार्ग अवरूद्ध होने को लेकर सांसद डॉ मन्नालाल रावत द्वारा केंद्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को लिखे गए पत्र पर मंत्री द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने अपने पत्र में बताया था कि केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58-ई उदयपुर-झाडोल सोम मार्ग के सुदृढिकरण एवं चौड़ाईकरण हेतु वित्तीय राशि स्वीकृत जारी की गई थी। वर्तमान में उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुंडाल से झाडोल मार्ग पर दो स्थानों पर चट्टानों के खिसकने के फलस्वरूप आवागमन बाधित रहता है, जिससे दुर्घटना घटित होने का अंदेशा बना रहता है। सुरक्षा के मद्देनजर पुरानी सड़क पर नवीनीकरण का कार्य कर यातायात को संचालित किया जा रहा है। सम्बन्धित एजेन्सियों द्वारा चट्टानों का मलबा हटाया गया परन्तु चट्टानों की संरचना कमजोर श्रेणी की होने से समय-समय पर (वर्षा ऋतु में तथा तेज गर्मी में) चट्टानें खिसकती रहती है, जिस कारण राजमार्ग निर्माण का कार्य बाधित रहता है।
सांसद डॉ रावत ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58-ई के कुंडाल से झाडोल मार्ग पर स्थित उक्त दोनांे स्थानों पर चट्टान खिसकने से मार्ग बाधित होने को रोकने के स्थाई समाधान के लिए केंद्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था। गडकरी ने अपने पत्र में सांसद डॉ रावत को अवगत करवाया है कि इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।