विद्याभवन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी संस्था का 59 वां स्थापना दिवस व सम्मान समारोह आयोजित

( 1286 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 May, 25 15:05

 अच्छे पर्सेन्टेज से नहीं व्यवाहारिक ज्ञान से मिलती है नौकरियंाः देवनानी

विद्याभवन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी संस्था का 59 वां स्थापना दिवस व सम्मान समारोह आयोजित

उदयपुर। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवानानी ने कहा कि विद्यार्थियों को अच्छे पर्सेन्टेज के पीछे नहीं भागना चाहिये क्योंकि नौकरियंा अच्छे पर्सेन्टेज से नहीं वरन् व्यावहारिक ज्ञान से मिलती है। हमें जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिये ताकि जीवन में सबकुछ अच्छा हो।
वे आज विद्याभवन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी संस्था के 59 वें स्थापना दिवस व सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था के लिये वहंा के पूर्व छात्र धरोहर होते है। छात्रों को जीवन में किसी भी संस्था के पूर्व नहीं वरन् अपूर्व बननें का प्रयास करना चाहिये। जीवन में व्यावहारिक ज्ञान के साथ-साथ तकनीकी ज्ञान भी होना आवश्यक है। आज एआई का जमाना है। हमें इसका उपयोग करते हुए जीवन मंे आगे बढ़ते रहना चाहिये। 1931 में मोहनसिंह मेहता ने विद्याभवन की स्थापना ऐसे समय की जब शिक्षा को महत्व नहीं दिया जाता था लेकिन बाद में जब शिक्षा का महत्व लोगों को समझ में आया तो इस संस्था की ख्याति देशभर में फैल गयी। उन्होंने कहा कि इस संस्था में 30 वर्षाे तक अध्यापन का कार्य करते हुए जो सीखा वह आज भी मेरे जीवन में काम आ रहा है।
विद्याभवन सोसायटी के अध्यक्ष जे.के.तायलिया ने कहा कि संस्था के सभी एल्यूमिनाई इस संस्था से अगाढ़ प्रेम करते है जो इस प्रकार के कार्यक्रमों व उनके द्धारा विद्याभवन सोसायटी को दिये जा रहे सहयोग से झलकता है। इस संसथा का महत्व इस बात से भी दिखाई देता है कि यहंा पर देश के प्रधानमंत्री,राष्ट्रपति,राज्यपाल सहित अनेक नेता आये है।
समारोह में बतौर अतिथि शहर विधायक ताराचन्द जैन, सोसायटी के मुख्य संचालक राजेन्द्र भट्ट, अनिल गोधा,गोपालकृष्ण बंग, प्राचार्य चन्द्रेश अरोड़ा,पूर्व विद्यार्थी संस्था के अध्यक्ष नवीन व्यास,अरविन्द सिंघल,जे.पी.श्रीमाली, अनिल शाह मौजूद थे। प्राचार्य ने महाविद्यालय की विकास यात्रा की जानकारी दी। वर्तमान में महाविद्यालय में 511 विद्यार्थी अध्ययनरत है।  
संस्था में 50 व 25 वर्ष पूर्ण कर चु के सदस्य हुए सम्मानित- इस अवसर पर अतिथियों ने अनिल भटनागर,अहमद हुसैन,भंवरलाल जैन,देवेन्द्र लोढ़ा,कालूसिंह चौहान,कनकमल ओसवाल, प्रकाशचन्द्र श्रीमाली, गणेशलाल कुमावत,हरीशचन्द्र शर्मा, मदनलाल यादव,वालचन्द,खूबचन्द ंिसंघवी,रमेशचन्द्र के अलावा 25 वर्ष पूर्ण करने वाले सदस्यों गजेन्द्र माथुर, गौरव अग्रवाल,कमलेश बोडाणा,महेन्द्रसिंह राठौड़,मोहित जैन,रमेशचन्द्र सुथार,वर्द्धमान दोशी मोहम्मद तारीक सहित महाविद्यालय के विभिन्न ब्रान्च के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।वृक्षम अमृतम संस्था ने भी वासुदेव देवनानी का सम्मान किया।
प्रारम्भ में संस्था के अध्यक्ष नवीन व्यास ने अतिथियों का स्वागत किया। सचिव भुवन आमेटा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह में सुनयाना ने गणेश वंदना की एवं छात्राओं ने संास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। अंत में जयप्रकाश श्रीमाली ने आभार ज्ञापित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.