नवोदित वक्ताओं को मिला मंचःउदयपुर संभाग के प्रथम ग्रेगोरियन ओरेटर गैवेल्स क्लब का शुभारंभ

( 1862 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 May, 25 15:05

नवोदित वक्ताओं को मिला मंचःउदयपुर संभाग के प्रथम ग्रेगोरियन ओरेटर गैवेल्स क्लब का शुभारंभ

उदयपुर। सेंट ग्रिगोरियस सीनियर सेकेंडरी विद्यालय, उदयपुर में संभाग के प्रथम ग्रेगोरियन ओरेटर गैवेल्स क्लब का विधिवत उद्घाटन प्रेरणादायक कदम के रूप में हुआ।
टोस्टमास्टर्स इंटरनेशनल के अंतर्गत प्रारम्भ यह अंडर-18 क्लब विद्यार्थियों को सार्वजनिक स्व-  अभिव्यक्ति, आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल में निखार लाने के उद्देश्य से आरंभ किया गया है। यह मंच छात्रों को न केवल बोलने का मौका देता है, बल्कि उन्हें सुनने लायक बनाने की दिशा में एक सशक्त पहल है।
इस आयोजन की गरिमा बढ़ाने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रबंधक रेव. फादर वर्गीस थॉमस, प्रधानाचार्या श्रीमती शुभा जोस, उप-प्रधानाचार्य अनिल गोस्वामी तथा उदयपुर टोस्टमास्टर्स क्लब के सदस्यगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण संवादात्मक प्रदर्शन सत्र ( डेमो सेशन ) रहा, जिसका संचालन टी.एम. लक्षी शर्मा (अध्यक्ष,यूटीसी) और उनकी टीम ने किया। इस सत्र ने क्लब की कार्यप्रणाली को रोचक ढंग से प्रस्तुत करते हुए छात्रों को मंच भय से मुक्त होकर आत्मविश्वासपूर्वक स्वयं को अभिव्यक्त करने की प्रेरणा दी।
माइक ऑन,फियर ऑफ विषय पर आधारित इस परिचर्चा में छात्रों को मंच से बोलने का डर छोड़कर आत्मविश्वास से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली।
प्रधानाचार्या श्रीमती शुभा जोस ने स्वागत भाषण देते हुए क्लब की स्थापना को एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए इवैल्युएटर की भूमिका निभाकर कार्यक्रम की गुणवत्ता को सुनिश्चित किया।
इस उद्घाटन समारोह ने विद्यार्थियों को प्रेरित करने के साथ-साथ विद्यालय में एक नई ऊर्जा का संचार किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.