गोपेन्द्र नाथ भट्ट
नई दिल्ली/राजसमंद । राजस्थान विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रविवार को नाथद्वारा में कहा कि देश के कुशल रणनीतिकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी वीर सेनाओं ने पाकिस्तान को करारा सबक सिखाया है। वे कामना करते हैं कि हमारा देश वर्तमान नेतृत्व में निरंतर आगे बढ़ता रहे और विश्व में परचम लहराता रहे।
देवनानी रविवार को नाथद्वारा स्थित प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन करने पहुंचे थे। उन्होंने यहां प्रभु श्रीनाथजी के 'राजभोग' दर्शन किए। इस दौरान मंदिर परंपरा अनुसार मंदिर मंडल के पदाधिकारियों ने समाधान पद्धति से उनका स्वागत सत्कार किया गया। मोती महल में विधानसभा अध्यक्ष की अगवानी जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा एवं एसपी मनीष त्रिपाठी ने की। जिला कलक्टर ने देवनानी को जिला प्रशासन के नवाचार 'मिशन वृंदा' के तहत राजीविका एसएचजी की ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार 'तुलसी का गमला' उपहार में दिया। इस दौरान उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक सहित अन्य स्थानीय जन उपस्थित थे ।