उदयपुर में 41वाँ निःशुल्क पंचकर्म चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ

( 1520 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 May, 25 08:05

निशुल्क बी एम डी शिविर 15 मई से 

उदयपुर में 41वाँ निःशुल्क पंचकर्म चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ

पंचकर्म चिकित्सा से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि और दर्द में आराम और पुराने  रोगों में राहत मिलती है।: डॉ औदीच्य 
उदयपुर : आयुर्वेदिक परंपरा एवं आधुनिक चिकित्सा के संगम के प्रतीक स्वरूप,आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय, सिन्धी बाजार, उदयपुर में 41 वें निःशुल्क पंचकर्म चिकित्सा शिविर  का भगवान धन्वंतरी के समक्ष दीप प्रज्वलन की पारंपरिक रस्म द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया । 
इस शिविर का आयोजन पंचकर्म चिकित्सा पद्धति के प्रति बढ़ते रुझान और जनसामान्य को स्वस्थ जीवन शैली प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में किया गया है। पिछले तीन वर्षों में आयोजित 40 पंचकर्म शिविरों में जोड़ों का दर्द, घुटनों की समस्याएँ, सर्वाइकल, साइटिका, माइग्रेन, अवस्कुलर नेक्रोसिस, एड़ी दर्द, अनिद्रा और बालों से संबंधित विकारों के मरीजों को आयुर्वेदिक पंचकर्म पद्धति द्वारा उपचारित कर उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त हुए हैं।

वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी एवं प्रभारी वैद्य शोभालाल औदीच्य ने बताया, "पंचकर्म शरीर के विषैले तत्वों को दूर कर प्राकृतिक संतुलन स्थापित करने की प्राचीन एवं प्रभावी पद्धति है। पुराने  रोगों के उपचार में इसकी विशेष भूमिका है, जो मरीजों के सम्पूर्ण स्वास्थ्य में सुधार लाती है।"

शिविर में उपलब्ध चिकित्सा पद्धतियाँ
इस शिविर में पारंपरिक आयुर्वेदिक चिकित्सा के कई प्रकार  के कर्म किये गए हैं, जिनमें शामिल हैं:
कटीबस्ती, जानुबस्ती एवं ग्रीवाबस्ती, नस्य, सर्वांग स्वेदन, स्थानिक अभ्यंग, शिरोधारा, शिरोबस्ती एवं धारास्वेदन, षष्टिशाली पिंडस्वेद एवं बस्तीकर्म इन चिकित्सा विधियों के माध्यम से शरीर के विषाक्त तत्वों को दूर कर, प्राकृतिक ऊर्जा का संचार किया जाता है, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि और दर्द में आराम मिलता है और पुराने  रोगों में राहत मिलती है।

निशुल्क बी एम डी शिविर 15 मई से 
आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाज़ार उदयपुर एव धुतपापेश्वर फार्मा के संयुक्त तत्वाधान में 15 मई को हड्डियों की कमजोरी अस्थि सुषिरता की जाँच एवं  निशुल्क आयुर्वेद  परामर्श दिया जायेगा । 

चिकित्सा टीम एवं विशेषज्ञ
इस शिविर में समर्पित चिकित्सा टीम ने अपने उत्कृष्ट कौशल एवं अनुभव के साथ आयुर्वेदिक उपचार प्रदान किया। प्रमुख चिकित्सा विशेषज्ञों में शामिल हैं: डॉ. अंकिता सियाल,डॉ. संजय माहेश्वरी, डॉ. नितिन सेजू, डॉ. कविता चौधरी, डॉ रश्मि व्यास  इसके साथ ही, कंपाउंडर कंचन कुमार डामोर, चंद्रेश परमार, हेमंत पालीवाल, भगवती लाल लोधा, नर्स वंदना शक्तावत और परिचारक गजेंद्र आमेटा, मांगीलाल अपनी सेवाएं दे रहे है । 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.