संकल्प” – जेएसजी मेवाड़ रीजन का ऐतिहासिक आयोजन, नए कार्यकाल का शक्तिशाली शुभारंभ

( 1071 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 May, 25 11:05

संकल्प” – जेएसजी मेवाड़ रीजन का ऐतिहासिक आयोजन, नए कार्यकाल का शक्तिशाली शुभारंभ

उदयपुर। जैन सोशल ग्रुप्स इंटरनेशनल फेडरेशन – मेवाड़ रीजन द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम “संकल्प” ने उदयपुर के स्पेक्ट्रम रिसॉर्ट में सामाजिक समर्पण, एकता और नव-दृष्टिकोण का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। इस आयोजन में पूरे रीजन के सभी ग्रुप्स से सैकड़ों गणमान्य सदस्य, संगिनी बहनें, युवा प्रतिनिधि और पूर्व पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार मंत्र से हुआ।
चेयरमैन अरुण मांडोत ने स्वागत भाषण के माध्यम से आगामी कार्यकाल की रूपरेखा और एकजुटता की भावना को सबके समक्ष रखा। पंकज माण्डावत, डॉ सुभाष कोठारी, एवं सुनील गांग के द्वारा अलग अलग सत्र में प्रश्नोत्तर के माध्यम से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष, जोन कोऑर्डिनेटर, कमेटी चेयरमैन, प्रोजेक्ट कन्वीनर की कार्यप्रणाली और जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी गयी।
चेयरमैन अरुण मांडोत ने “एकता, सेवा और नवाचार” पर केंद्रित अपने उद्बोधन में कहा कि संघिनी कॉन्क्लेव, यूथ आइकॉन मीट और प्रोफेशनल फोरम परिचर्चा जैसी सत्रों ने संगठन में महिलाओं, युवाओं और पेशेवरों की भूमिका को और मजबूत करने का संदेश दिया। मांडोत ने कहा कि  “संकल्प” कार्यक्रम ने यह सिद्ध कर दिया कि मेवाड़ रीजन एक बार फिर “Empower – Unite – Elevate” की दिशा में संगठित प्रयासों के साथ आगे बढ़ने को तत्पर है।
पूर्व चेयरमैन डॉ. ओ. पी. चपलोत, आर. सी. मेहता, मोहन बोहरा, अनिल नाहर के साथ अर्जुन खोखावत, शैलेश जैन, आलोक पगारिया, पारस ढेलावत, रमेश खोखावत आदि द्वारा फायरसाइड चैट – अनुभव साझा करते हुए नेतृत्व की महत्ता पर चर्चा की ।
इस दौरान वार्षिक कैलेंडर 2025–27 का विमोचन किया गया जिसमें पूरे रीजन के लिए योजनाबद्ध कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम  में  उन पदाधिकारियों का भी सम्मान किया गया  जिन्होंने संगठन की नींव को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शुभम् गांधी एव दीक्षा जैन द्वारा एक्टिविटी के माध्यम सें ग्रुप्स एवं रीजन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का समापन सचिव आशुतोष सिसोदिया के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जहाँ संगठन की बंधुत्व भावना और संकल्प शक्ति का उत्सव मनाया गया। संचालन डॉ. कमल नाहर द्वारा किया गया ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.