एनएनएस मीडिया ग्रुप, नई दिल्ली के सम्पादकीय समूह ने गुरुवार को जयपुर में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से शिष्टाचार भेंट की

( 1381 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 May, 25 10:05

एनएनएस मीडिया ग्रुप, नई दिल्ली के सम्पादकीय समूह ने गुरुवार को जयपुर में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से शिष्टाचार भेंट की

गोपेन्द्र नाथ भट्ट 

जयपुर/नई दिल्ली । एनएनएस मीडिया ग्रुप, दैनिक व्यापार केसरी और मेरी दिल्ली,नई दिल्ली के सम्पादकीय समूह ने गुरुवार को जयपुर में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से शिष्टाचार भेंट की ।

समूह के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने विधानसभाध्यक्ष देवनानी को अवगत कराया कि मीडिया ग्रुप अपनी स्थापना की 75 वीं वर्षगांठ पर समारोहों की एक श्रृंखला शुरू करने के साथ ही  आगामी अक्टूबर में नई दिल्ली में एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी कर रहा है । इस अवसर पर एक स्मारिका का प्रकाशन भी किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 1950 में एक न्यूज एजेन्सी के रूप में शुरू हुए एनएनएस मीडिया ग्रुप ने एक अभिनव पहल करते हुए समाचार पत्रों में रोजाना के बाजार और मंडी भाव देने की शुरुआत कर मीडिया के क्षेत्र में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई। यह वह जमाना था जब सामान्य उपभोक्ताओं,थोक एवं खुदरा व्यापारियों  को अनाजों,दालों,मसालों और सौना चाँदी आदि के भावों के लिए अखबारों के बाजार एवं मंडी भाव क्र कालम पर निर्भर रहना पड़ता था तथा बड़े बड़े समाचार पत्र समूह भी एनएनएस द्वारा भेजें जाने वाले दैनिक भावों की ही प्रतीक्षा करते थे।आज भी इंटरनेट माध्यमों से एनएनएस मीडिया अपनी यह सेवाएँ प्रदान कर रहा है । साथ ही इस समूह के दैनिक व्यापार केसरी और मेरी दिल्ली अख़बार और बिजनेस स्टार मैगजीन और इनोवेटिव  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स द्वारा मीडिया क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।इसके अलावा देश विदेश में सम्मेलन,प्रदर्शनियाँ और अवार्ड समारोह द्वारा मीडिया,व्यापार और उद्योग आदि क्षेत्रों में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है ।

विधानसभाध्यक्ष देवनानी ने एनएनएस मीडिया  समूह की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए अपनी शुभ कामनायें दी और कहा कि कमोडिटी समाचारों  का समाज में अपना एक अलग ही महत्व है ।मीडिया को इसकी विश्वसनियता को बनाये रखना चाहिये ।

विधानसभाध्यक्ष देवनानी से भेंट करने वाले एनएनएस मीडिया ग्रुप, नई दिल्ली के सम्पादकीय समूह में सी एम डी राजेश गुप्ता के साथ निदेशक अक्षय गुप्ता एवं तनवी गुप्ता और विनोद कुमार जैन शामिल थे।

सी एम डी राजेश गुप्ता ने विधानसभाध्यक्ष देवनानी को स्मृति चिह्न भेंट किया ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.