उदयपुर के शोभागपुरा क्षेत्र में बीती रात (लगभग 2 बजे) एक अज्ञात वाहन द्वारा निर्दोष श्वान के बच्चों को बेरहमी से कुचल दिया गया, जिससे दो पिल्लों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस अमानवीय कृत्य से स्थानीय नागरिकों और पशु प्रेमियों में आक्रोश व्याप्त है।
इस घटना का संज्ञान एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी, उदयपुर द्वारा लिया गया है। संस्था ने तुरंत सुखेर थाना में मामला दर्ज कराया है और सख्त कार्रवाई की माँग की है।
**वाहन की पहचान के लिए सहयोग की अपील**
संस्था ने घटना में शामिल वाहन का **पंजीकरण नंबर (गाड़ी नंबर)** बताने वाले को ₹ 5100 का नकद इनाम देने की घोषणा की है। संस्था का कहना है कि दोषियों को सजा दिलाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।