अखिल भारतीय समन्वित मशरुम अनुसन्धान परियोजना की 27 वी वार्षिक कार्यशाला 2024-25 का आयोजन कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर , पुणे ,महात्मा फूले कृषि विद्यापीठ राहुरी महाराष्ट्र में संपन हुई जिसमे भारत के मशरुम अनुसन्धान निदेशालय चम्बाघाट ,सोलन के अंतर्घट 33 केन्द्रो ने अपना -अपना वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमे अखिल भारतीय समन्वित मशरुम अनुसन्धान परियोजना, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविधालय उदयपुर केंद्र के परियोजना प्रभारी प्रोफेसर नारायण लाल मीना ने भी अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और बताया की हमारे केंद्र से राजस्थान के विभिन क्षेत्रों से संगृहीत सर्वाधिक 67 खाद्य एवं औषधीययुक्त मशरुम के सैम्पल्स , मशरुम अनुसन्धान निदेशालय में मशरुम लाइसेंस /एसेशन नंबर नंबर हेतु जमा किये गए इसके उपरांत 10 लाइसेंस /एसेशन नंबर अखिल भारतीय समन्वित मशरुम अनुसन्धान परियोजना उदयपुर केंद्र को हुए I वार्षिक कार्यशाला में भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् के सहायक महानिदेशक डॉ. ऐस. के. पांडेय , डॉ. वी. पी. शर्मा, निदेशक, मशरुम अनुसन्धान निदेशालय डॉ. विक्रमादित्य पांडेय मुख्य वैज्ञानिक, भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् ,नई दिल्ली एवं डॉ. स्वेतकमल मुख्य वैज्ञानिक, मशरुम अनुसन्धान निदेशालय चम्बाघाट ,सोलन ने उदयपुर केंद्र से सर्वाधिक 67 जर्मप्लास्म जमा करने 10 लाइसेंस / एसेशन नंबर मिलने एवं मशरुम की प्रसार गतिविधियों पर बहुत प्रसंशा की I