उदयपुर। बीकानेर में संपन्न हुई डिस्ट्रिक्ट असेंबली में इनरव्हील क्लब दीवास ने एक बार फिर अपना परचम लहराया। वर्ष पर्यन्त बेहतर सेवा कार्य करने पर क्लब अध्यक्ष नयना जैन को बेस्ट प्रेसीडेन्ट सहित क्लब को 23 अवार्ड प्राप्त हुए।
नयना जैन के नेतृत्व में क्लब ने समाजसेवा, महिला सशक्तिकरण और रचनात्मक आयोजनों के नए मानदंड स्थापित किए।
समारोह में दीवास क्लब को कुल अलग-अलग कैटेगरीज़ में 23 अवार्ड्स प्राप्त हुए, जो क्लब की सामूहिक मेहनत, रचनात्मकता और सामाजिक योगदान को दर्शाते हैं। क्लब संस्थापक रेखा भाणावत ने इस विशेष अवसर पर सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और क्लब के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इनरव्हील क्लब दीवास की यह सफलता सिर्फ पुरस्कारों की नहीं, बल्कि नारीशक्ति के समर्पण और सामाजिक चेतना की जीत है।
नयना जैन ने बताया कि रेखा भाणावत का मार्गदर्शन और प्रेरणा विशेष रूप से सराहनीय है। उनका अनुभव,सकारात्मक दृष्टिकोण और संगठन के प्रति समर्पण सदस्यों को निरंतर नई ऊँचाइयों की ओर प्रेरित करता है उनके कुशल नेतृत्व में इनरव्हील क्लब दीवास ने राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी अलग पहचान बनाई है।
क्लब की ओर से अध्यक्ष नयना जैन, आशा श्रीमाली, शशि मेहता, आशा नावेडिया, वंदना जैन, बेला व्यास तथा अनीता कोठारी ने बीकानेर असेंबली में भाग लिया।