जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित, संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

( 362 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Jul, 25 05:07

आवंटित लक्ष्यों एवं कार्यों में समयबद्व प्रगति लाना करें सुनिश्चित-जिला कलक्टर

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित,  संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जैसलमेर जिला कलक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया। बैठक में उन्होंने जिले में संचालित फ्लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं, विभिन्न विभागों के प्रगतिरत कार्यों, मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त परिवादों, सम्पर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों, विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों, -फाइलिंग, अंतर्विभागीय मुद्दों सहित अन्य मुद्दों पर बिन्दुवार विस्तारपूर्वक चर्चा की। साथ ही उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए उनके विभाग में अब तक लम्बित पड़े प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ तत्काल निस्तारित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

आवंटित लक्ष्यों एवं कार्यों में समयबद्व प्रगति लाना करें सुनिश्चित

जिला कलक्टर ने विभागवार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे अपने विभाग की कार्य योजना तैयार कर लक्ष्यों का निर्धारण करे एवं इन आवंटित लक्ष्यों को तय समय सीमा में पूर्ण करवाने के प्रयास करें। साथ ही, सभी विभाग आवंटित लक्ष्यों एवं कार्यों में समयबद्व प्रगति लाना सुनिश्चित करें, ताकि राज्य स्तर पर जिले की रैंकिग में सुधार हो सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र एवं वास्तविक लाभार्थी को मिले ऐसे प्रयास करे। साथ ही अपने विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यों को चिन्हित कर उन्हें निर्धारित तय समयसीमा में पूर्ण करें ताकि उन्हें प्रदेश स्तर पर मॉडल के रूप में विकसित किया सकें।

जिला कलक्टर ने बैठक में उपायुक्त उपनिवेशन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे नहरों के पट्टरों में जमा मिट्टी को समय रहते त्वरित गति से समुचित साफ-सफाई करवाने के साथ ही नहरी क्षेत्र से संबंधित पेडिंग प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण की कार्यवाही करें। साथ ही उन्होंने -श्रम योजना की प्रगति लाने के लिये मुख्य कार्यकारी अधिकारी को मनरेगा के तहत कार्यरत श्रमिकों को भी इस योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला रसद अधिकारी को के.वाई.सी एवं सीडिंग कार्य शीघ्र पूर्ण कराने तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को छात्रावास निर्माण के नवीन प्रस्ताव निर्धारित समय सीमा में तैयार करवाने की हिदायत दी।

विभागवार -फाईलिंग की पेंडेंसी एवं प्रगति पर की चर्चा

जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने कार्यालय के कार्य -फाईलिंग के मध्यम से तय समय सीमा में संपादित करने एवं संबंधी कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागवार -फाईलिंग की पेंडेंसी एवं प्रगति पर चर्चा की। साथ ही, उन्होंने पेडिंग प्रकरणों में कमी लाने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.