लायंस क्लब लेकसिटी की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

( 2852 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Jul, 25 16:07

लायंस क्लब लेकसिटी की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित



उदयपुर। लायंस क्लब लेकसिटी के वर्ष 2025-26 की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रस्म रिसोर्ट में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक डॉ. राजू मनवानी ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शपथ दिलाई।
समारोह में पूर्व प्रांतपाल आर. एल. कुनावत, अरविंद शर्मा, अरविंद चतुर, संजय भंडारी, पूर्व व वर्तमान रीजन चेयरपर्सन, तथा उदयपुर के 18 लायंस क्लबों के प्रतिनिधि, परिजन, इष्ट-मित्र एवं विभिन्न संस्थाओं के गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
क्लब प्रवक्ता डॉ. मीना बाबेल ने बताया कि इस अवसर पर नवीन सदस्यों को भी शपथ ग्रहण करा उनकी पदस्थापना करायी गई। निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. अनुभा शर्मा द्वारा सभी सदस्यों को स्मृति-चिह्न उपहार स्वरुप भेंट किए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत ज्योति सिसोदिया के नृत्य रूप में प्रस्तुत की गई गणेश वंदना से हुई। शपथ समारोह में नव नियुक्त अध्यक्ष लायन सिद्धार्थ चतुर, सचिव यतीन्द्र बाबेल, कोषाध्यक्ष मनीष शर्मा, सह-सचिव महेश गुप्ता एवं कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों को विधिवत शपथ दिलाई गई।’
नव नियुक्त अध्यक्ष द्वारा वर्ष 2025-26 की भावी सेवा योजनाओं की रूपरेखा सदन में प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन माया सिरोया एवं माधुरी शर्मा ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.