औदिच्य समाज खेलकूद प्रतियोगिता : क्रिकेट में बड़गांव और वॉलीबॉल में बेदला चैम्पियन

( 3947 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Jul, 25 02:07

औदिच्य समाज खेलकूद प्रतियोगिता : क्रिकेट में बड़गांव और वॉलीबॉल में बेदला चैम्पियन


उदयपुर, औदिच्य समाज केन्द्रीय कार्यकारिणी विश्वेश्वर महादेव बेड़वास एवं बड़गांव कुंटुंब के संयुक्त तत्वावधान में बड़गांव के युवा समाजसेवी एवं खेल प्रतिभा तरूण जोशी, बंशी व्यास व लवेश व्यास के प्रयासों से दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता समारोह पूर्वक सम्पन्न हुई। आयोजक टीम के तरूण जोशी के अनुसार क्रिकेट प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया जिसमें फाइनल मैच में बीसीसी बड़गांव विजेता व बेडवास टीम उपविजेता रही। इसी प्रकार वॉलीबॉल में एकलिंगनाथ क्लब बेदला विजेता व भेरूनाथ क्लब बड़गांव उपविजेता रहा। वहीं अंडर-16 वर्ग में मोरियो का कुआं डबोक के युवा खिलाड़ियों ने बाजी मारी। समापन समारोह में केन्द्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री कमलेश शर्मा एवं समस्त पदाधिकारियों के साथ समाज के विभिन्न कुंटब के अध्यक्ष एवं सदस्यजन व वरिष्ठजनों ने विजेता-उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाह, वॉलियटर्स को सम्मानित किया गया। समारोह में एक विशेष पुरस्कार हाल ही में जयपुर में आयोजित किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले बेदला निवासी लवित्र शर्मा पुत्र श्री सुनील शर्मा को प्रदान कर सम्मानित किया गया। क्रिकेट मैच के प्रमुख पुरस्कारों में मैन ऑफ दी सीरीज लवेश व्यास के नाम रही जबकि बेस्ट बॉलर दीपेश शर्मा, बेस्ट कैच तरूण जोशी, बेस्ट फिल्डर मनीष शर्मा, बेस्ट सिक्स का पुरस्कार धर्मेन्द्र शर्मा के नाम रहा। वॉलीबॉल में मृणाल शर्मा का प्रदर्शन सराहनीय रहा। अंत में अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने आयोजकों को इस बेहतरीन आयोजन की बधाई देते हुए समाज की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए समय समय पर ऐसे आयोजन कराने की बात कही और भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों की हौसलाफजाई की। कार्यक्रम का संचालन प्रणय जोशी व सुनील व्यास ने किया। अंत में आभार बंशी व्यास ने जताया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.