थ्योरी से प्रैक्टिस तक – नर्सिंग छात्रों के लिए शिक्षाप्रद कार्यशाला

( 1670 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Jul, 25 13:07

गीतांजलि कॉलेज एवं स्कूल ऑफ़ नर्सिंग, उदयपुर द्वारा आयोजन

थ्योरी से प्रैक्टिस तक – नर्सिंग छात्रों के लिए शिक्षाप्रद कार्यशाला

नर्सिंग थ्योरी के अनुप्रयोग विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन दिनांक 1 व 2 जुलाई 2025 को गीतांजलि कॉलेज एवं स्कूल ऑफ़ नर्सिंग, उदयपुर द्वारा किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य नर्सिंग छात्रों एवं शिक्षकों को विभिन्न नर्सिंग सिद्धांतों की गहन समझ प्रदान करना एवं इन्हें नर्सिंग केयर में प्रभावी रूप से लागू करने के तरीकों पर प्रकाश डालना था।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। पहले दिन नर्सिंग फैकल्टी द्वारा विभिन्न नर्सिंग थ्योरीज़ एवं उनके व्यावहारिक अनुप्रयोगों को विस्तार से समझाया गया।

इस अवसर पर डॉक्टर विजया अजमेरा (डीन, जी.सी.एस.एन.), प्रोफेसर डॉक्टर योगेश्वर पुरी गोस्वामी (प्रिंसिपल, जी.सी.एन.), प्रोफेसर कमलेश जोशी (एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर) एवं प्रोफेसर जयेश पाटीदार (अकादमिक ऑफिसर) की गरिमामयी उपस्थिति रही।

दूसरे दिन एम.एस.सी. नर्सिंग प्रीवियस ईयर व पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग के छात्रों ने केस सीनारियो के माध्यम से थ्योरीज़ का व्यावहारिक अनुप्रयोग प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का समापन रिसोर्स पर्सन और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर किया गया। यह कार्यशाला छात्रों को थ्योरी से प्रैक्टिस की दिशा में एक महत्वपूर्ण सीख प्रदान करने वाली रही।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.