पेसिफिक मेडिकल जर्नल का दसवें वर्ष में प्रवेश

( 134 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jul, 25 01:07

 

उदयपुर,3जुलाई। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा प्रकाशित “पेसिफ़िक जर्नल ऑफ़ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज” 9 वर्ष का सफलतापूर्वक सफ़र तय कर अपने 10 वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। इस अवसर पर प्रधान संपादक डॉ.एस.के.वर्मा एवं संपादक रवीन्द्र बांगड़ ने दसवें वर्ष के प्रथम अंक की प्रति संस्थान चेयरमेन राहुल अग्रवाल तथा सीईओ शरद कोठारी को औपचारिक रूप से भेंट की।
इस अवसर पर राहुल अग्रवाल ने बताया कि यह त्रैमासिक शोध पत्रिका पिछले नौं वर्षों से निरन्तर प्रकाशित होकर दसवें वर्ष में प्रवेश कर रही है और भारत के सभी प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज के पुस्तकालयों में निःशुल्क भेजी जाती है। भविष्य में इसके स्तर को और अधिक प्रतिष्ठित करने के प्रयास जारी हैं।
प्रधान संपादक डॉ.एस.के.वर्मा ने बताया कि शोध पत्रिका की इस श्रृंखला में दिसम्बर 2022 में “कोविड 19”, दिसम्बर 2023 में “प्लेटलेट स्पेशल” तथा दिसम्बर 2024 में “क्रोनो न्यूट्रीशन और ट्रेस एलिमेंट्स” के विशेष अंकों का प्रकाशन भी हुआ है जो सामयिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण थे। संपादक रवीन्द्र बांगड़ ने बताया कि अब तक प्रकाशित अंकों में ना केवल पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों से वरन् अमेरिका, नेपाल, नाइजीरिया, मुंबई, गुजरात, मध्यप्रदेश एवं अन्य कॉलेजों से भी प्रकाशन के लिए विभिन्न विषयों पर शोध लेख प्राप्त हुए हैं जो संपादक मंडल के अथक प्रयासों का ही परिणाम है। हर्ष का विषय है कि इस अंक के साथ ही यह शोध पत्रिका आई.जी.आई फैक्टर में इंडेक्स हो चुकी है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.