उदयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर आयोजित पं दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा ग्रामीणों के लिए राहत का पर्याय सिद्ध हो रहा है। अभियान के तहत आयोजित शिविरों में जहां बरसों से लंबित प्रकरणों का निस्तारण हो रहा है, वहीं लोगों को सरकार की योजनाओं का हाथों हाथ लाभ भी मिल रहा है। शिविरों में अतिक्रमण की शिकायतों का मौके ही निस्तारण किया जा रहा है।
अभियान के तहत गुरूवार को गिर्वा ब्लॉक के काया, चणबोरा व पडूणा, कुराबड़ के कोट व बेमला, बड़गांव के धार व लखावली, मावली के जेवाणा व फलीचडा, घासा के खेमली व विजनवास, वल्लभनगर में गोटिपा व बालाथल, भीण्डर के सवना व चारगदिया, गोगुन्दा के जसंवन्तगढ, झाडोली व रावमादडा, सायरा के रावछ, कडेच व चित्रावास, झाडोल के नेनबारा, जेकडा रिछावर, फलासिया के पानरवा , भेषाणा व उपला आमडा, खेरवाड़ा के झुथरी व जवास, नयागांव के नयागावं व नगर, ऋषभदेव के गडावत, कीकावत व गुमानपुरा तथा कोटड़ा के उमरिया, खाखरिया, गडपीपला व ढेडमारिया में शिविर हुए।
शिविरों के दौरान चारागाह भूमि, श्मशान भूमि सहित अन्य सरकारी स्थलों पर अतिक्रमण की शिकायतें मिलने पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है। गुरूवार को राजस्व ग्राम सवाना में श्मशान एवं चारागाह भूमि पर जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाए गए।
केबिनेट मंत्री ने किया निरीक्षण
जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ने गुरूवार को कोटड़ा तहसील क्षेत्र के ढेडमारिया में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। मंत्री श्री खराड़ी ने शिविर स्थल पर विभागीय स्टाल्स का अवलोकन करते हुए ग्रामीणों को प्रदत्त सेवाओं की जानकारी ली। श्री खराड़ी ने शिविर में ग्रामीणों को लाभ वितरण किया। साथ ही पौधारोपण भी किया।
वर्षों बाद ग्रामीणों को मिल सकेगा 4जी मोबाईल नेटवर्क का लाभ
बडगांव पंचायत समिति की ग्राम पंचायत धार में शिविर के दौरान राजस्व ग्राम कुण्डाल, उबेश्वर व आस पास के गांव के लोगों ने मोबाइल टावर के अभाव में मोबाइल सेवाओं का लाभ नहीं मिलने की समस्या बताई। उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा की पहल पर उपखण्ड अधिकारी निरमा विश्नोई के निर्देशन में तहसीलदार हितेश त्रिवेद्वी, भू अभिलेख निरीक्षक गणपत लाल शर्मा एवं पटवारी देवीलाल गमेती ने कैम्प में हाथों हाथ 4जी बीएसएनएल मोबाइल टॉवर लगाने के लिए जमीन का चयन कर आंवटन का प्रस्ताव तैयार किया जाकर भूमि आवंटन के लिए प्रेषित की गई। सभी ग्रामीण आंनदित हो उठे तथा मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया।
शुक्रवार को यहां होंगे शिविर
शुक्रवार को गिर्वा ब्लॉक में बारापाल, अमरपुरा व जावर, कुराबड़ में कुराबड व रामज, बड़गांव में चीरवा व लोसिंग, मावली में लोपडा व बडियार, घासा में चंदेसरा व थामला, वल्लभनगर में धामनिया व तारावट, भीण्डर में वाना व बरोडिया, गोगुन्दा में पडावलीकला व पडावलीखूर्द, सायरा में पालीदाणा व पुनावली, झाडोल में गोराणा, देवास व ढढावली, फलासिया में धरावण व अंबावी, खेरवाड़ा में सारोली व हिका, नयागांव में देमत व बलीचा, ऋषभदेव में पानवा, निचला माण्डवा व नलापीपला तथा कोटड़ा में खाम, मेरपुर, तिलोई, पावटीकला व पीपला में शिविर होंगे।