सांसद मन्नालाल रावत 10 जुलाई तक श्रीनगर, मुंबई व कुर्ग में संसद की स्थाई समिति (कोल, माइंस-स्टील) की विभिन्न बैठकों में रहेंगे

( 2365 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Jul, 25 16:07

सांसद मन्नालाल रावत 10 जुलाई तक श्रीनगर, मुंबई व कुर्ग में संसद की स्थाई समिति (कोल, माइंस-स्टील) की विभिन्न बैठकों में रहेंगे -शनिवार को श्रीनगर में हुई बैठक 

सांसद मन्नालाल रावत 10 जुलाई तक श्रीनगर, मुंबई व कुर्ग में संसद की स्थाई समिति (कोल, माइंस-स्टील) की विभिन्न बैठकों में रहेंगे

उदयपुर। संसद की स्थाई समिति (कोल, माइंस-स्टील) की बैठक शनिवार से श्रीनगर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत भी शामिल रहे। बैठक में भारत में कोयले की आत्मनिर्भरता, गैसीफिकेशन तकनीक, जनहित व पर्यावरण प्रभाव से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। 
कोयला, खान और इस्पात मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष अनुराग सिंह ठाकुर ने समिति के अन्य सदस्यों के साथ श्रीनगर में कोयला मंत्रालय, सीआईएल, एनसीएल और सीसीएल के प्रतिनिधियों के साथ कोयला क्षेत्र में अनुसंधान और विकास, कोयला व लिग्नाइट कंपनियों द्वारा पर्यावरण मानदंडों का अनुपालन तथा खान मंत्रालय, जीएसआई और आईबीएम के प्रतिनिधियों के साथ खनिजों और धातुओं में आत्मनिर्भरता विषय पर तीन बैठकों के दौरान विभिन्न आवश्यक विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
मुंबई में खनिज नीति और इसका कार्यान्वयन विषय पर खान मंत्रालय, नालको, एचसीएल और एमईसीएल के प्रतिनिधियों के साथ अनौपचारिक चर्चा होगी। कुर्ग में इस्पात मंत्रालय सेल और एमओआईएल के प्रतिनिधियों के साथ इस्पात उपयोग को बढ़ावा विषय पर अनौपचारिक वार्ता होगी। इसके साथ ही इस्पात नीति की समीक्षा और इस्पात क्षेत्र के विकास पर इसका प्रभाव विषय पर इस्पात मंत्रालय, मेकॉन लिमिटेड और एमएसटीसी के प्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा होगी।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.