उदयपुर हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य के वार्षिक कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय उदयपुर की ओर से दो दिवसीय शैक्षिक और साहसिक भ्रमण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले के विभिन्न सरकारी और निजी स्कूलों के करीब 75 बालक बालिकाओं का चयन कर भ्रमण करवाया जाएगा। यह भ्रमण 7 से 8 जुलाई तक रणकपुर और कुंभलगढ़ के लिए होगा। इस आशय का आदेश जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक उदयपुर द्वारा शुक्रवार को सभी संस्था प्रधानों के नाम जारी किया गया। इस भ्रमण का नाम स्टार्टअप,एडवेंचर टूर टूरिज्म रखा गया है। केवल वही छात्र-छात्राएं शामिल हो सकेंगे, जिनकी आयु 12 वर्ष 3 माह पूरी हो चुकी हो। साथ ही, वे प्रवेशिका स्तर के हों और इस भ्रमण में रुचि रखते हों। विद्यार्थीयो को शिविर में भाग लेने के लिए विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करवाना होगा।आदेश के अनुसार शिविर में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को स्काउट गणवेश पहनना अनिवार्य होगा। जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय), माध्यमिक/प्राथमिक, उदयपुर ने सभी विद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि योग्य और इच्छुक विद्यार्थियों को इस भ्रमण में शामिल करवाया जाए। शिविर के सफल आयोजन हेतु जिले क खमली ब्लॉक के राउप्रावि गंदोली (सांगवा) के शारीरिक शिक्षक और हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड क संभाग आयुक्त गोपाल मेहता मेनारिया , कुराबड़ ब्लॉक के राप्रावि डांगियों की भागल (शिशवी) की अध्यापिक और हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड की जिला उपाध्यक्ष रमा जैन ,वल्लभनगर ब्लॉक के राउप्रावि लक्ष्मणपुरा की अध्यापिका व हिंदुस्तान स्काउट की जिला संयुक्त सचिव ईश्वरी रैगर को शिवर प्रभारी बनाया गया है। इनके अलावा हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य की उदयपुर जिला ऑर्गेनाइजर शांता वैष्णव,ट्रेनर सुनील कुमार भी शिविर में साथ बच्चों का मार्गर्दशन करेंगे।