पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि

( 1174 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jul, 25 15:07

आज रक्षाबंधन, धानमंडी स्थित कांग्रेस मीडिया सेंटर पर भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय बाबू जगजीवन राम जी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस जनों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके योगदान को स्मरण किया।

इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता श्री पंकज कुमार शर्मा ने बाबूजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए और कहा कि बाबू जगजीवन राम का जीवन सामाजिक न्याय, समरसता और देश सेवा को समर्पित रहा। वे आज भी युवाओं और समाज के वंचित वर्गों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख नेताओं में अशोक तंबोली, भगवती प्रजापत, फिरोज अहमद शेख, सुभाष चित्तौड़ा, कन्हैयालाल मेनारिया, ओम जी आगाल, कालू बापू जैन एवं नरेश साहू सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान सभी ने बाबूजी के जीवन दर्शन और उनके ऐतिहासिक योगदान पर विचार साझा किए और उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.