सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण के मुख्य आतिथ्य में ‘‘विरासत से वाइल्डरनेस तक’’ का रोमांचकारी समापन हुआ

( 1107 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Jul, 25 07:07

सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण के मुख्य आतिथ्य में ‘‘विरासत से वाइल्डरनेस तक’’ का रोमांचकारी समापन हुआ

जयपुर। जयपुर में आयोजित सैंडुरो एमटीबी चैलेंज-6वें संस्करण का आज शानदार और सफल समापन हुआ। यह दो दिवसीय रोमांचक आयोजन राजस्थान पर्यटन विभाग, भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय (इनक्रेडिबल इंडिया) एवं वन विभाग, जयपुर प्रभाग के सहयोग से संपन्न हुआ।
 इस आयोजन का उद्देश्य राजस्थान की समृद्ध विरासत, प्राकृतिक विविधता और साइक्लिंग स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना रहा। 5 जुलाई को शुरू हुए इस दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन विरासत राइड के तहत हेरिटेज राइड का आयोजन होटल खासा कोठी (इंडिया टूरिज्म कार्यालय) से शुरू होकर एमआई रोड, अजमेरी गेट, त्रिपोलिया बाजार, हवा महल, जल महल होते हुए आमेर तक हुआ। इस राइड में देशभर से आए 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। राइड का फ्लैग ऑफ इंडिया टूरिज्म जयपुर के निदेशक श्री आर.के. भाटी द्वारा किया गया। दूसरे दिन रविवार 6 जुलाई को निंदर अरावली रेस के अंतर्गत निंदर-बेनाड जैव विविधता पार्क, जयपुर में आयोजित माउंटेन बाइक रेस में देश के 11 राज्यों से आए 140 से अधिक रजिस्टर्ड साइक्लिस्ट्स में से 102 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता को किया गया तीन श्रेणियों में विभाजित
एलीट- 50 किमी, अमेच्योर- 20 किमी, किड्स- 5 किमी
 होटल जयपुर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में  मुख्य अतिथि रहे उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण तथा विशिष्ट अतिथि श्री दलीप सिंह, संयुक्त निदेशक राजस्थान पर्यटन विभाग रहे। एलीट कैटेगरी के तहत पुरुष विजेता में प्रथम स्थान रियांश यादव, द्वितीय स्थान अर्णव शर्मा, तृतीय स्थान नीरज भंडारी (उत्तराखंड) एलीट कैटेगरी के तहत महिला विजेता में प्रथम स्थान प्रियंका मेहता, द्वितीय स्थान डॉ. मोनिया राही रही। सभी विजेताओं को रिजर्जेंट न्यूट्रिशंस और हार्टेक्स की ओर से स्पेशल गिफ्ट्स व गुडीज़ प्रदान किए गए।
 यह आयोजन राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान और एडवेंचर टूरिज्म को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा। आयोजक टीम ने सभी प्रतिभागियों, विभागीय अधिकारियों, सहयोगी संस्थाओं और मीडिया का आभार व्यक्त किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.