उदयपुर। पंडित जगन्नाथ प्रसाद स्मृति मंच एवं संगीत नाट्य निकेतन द्वारा संगीत मूर्ति एवं गुरुपूर्णिमा उत्सव 10 जुलाई को भूपालपुरा स्थित संगीत नाट्य निकेतन के धीरज मुर्डिया स्मृति सभागार में आयोजित किया जायेगा।
शिखा बहल ने बताया कि इस अवसर पर नवोदित कलाकार सुश्री अर्पिता शर्मा कथक, बांसुरी पर सुश्री सलोनी टांक की जुगलबंदी,सितार पर नवोदित कलाकार विपिन सोनी प्रस्तुति देंगे। समारोह के मुख्य कलाकार पंकज राव द्वारा शास्त्रीय गायन प्रसतुति किया जायेगा। साथ में हारमोनियम पर निषाद किशोर पांडे,तबला पर भव्यन खोखावत संगत करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मावली के पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी,विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ संगीतज्ञ पं. रामकृष्ण बोस, धर्मजागरण, चित्तौड़ प्रांत के प्रांत परियोजना प्रमुख हीरालाल सोनी, नगर संघसंचालक रा. स्व. संघ के उमेश श्रीमाली उपस्थित रहेंगे।