डॉ. गिरिजा व्यास जी की जयंती पर आयोजित होगा पुष्पांजलि कार्यक्रम

( 1529 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jul, 25 04:07

डॉ. गिरिजा व्यास जी की जयंती पर आयोजित होगा पुष्पांजलि कार्यक्रम

उदयपुर : कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास जी की जयंती के अवसर पर 8 जुलाई 2025, मंगलवार को एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
यह पुष्पांजलि सभा प्रातः 9:30 बजे से 10:30 बजे तक, उदयपुर स्थित अशोकनगर अंत्येष्टि स्थल पर आयोजित होगी। इस अवसर पर डॉ. व्यास जी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी और उनके उल्लेखनीय सार्वजनिक जीवन, राजनीतिक योगदान एवं सामाजिक सेवाओं को स्मरण किया जाएगा।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में उदयपुर शहर एवं देहात जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, कांग्रेस कार्यकर्ता, तथा विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे और डॉ. व्यास जी की पुण्य स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.