उदयपुर। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र उदयपुर शहर 153 के समस्त बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) का एक दिवसीय प्रशिक्षण विभिन्न बैच के माध्यम से11 जुलाई तथा 14 से 16 जुलाई तक नगर निगम के पार्षद सभागार में सुबह 9 से शाम 6 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी वारसिंह ने बताया कि इसमें विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदाताओं से सम्बन्धित विविध आवेदन पत्रों फार्म 6, 7 एवं 8 ऑनलाईन करने, बीएलओ एप एवं घर-घर मतदाताओं के सत्यापन सर्वे से सम्बन्धित वषयों पर बीएलओ को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।