सांसद ने नकुल को फिल्म मर्डरबाद के लिए दी शुभकामनाएं

( 1939 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jul, 25 05:07

18 जुलाई को रिलीज हो रही फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं उदयपुर के नकुल

सांसद ने नकुल को फिल्म मर्डरबाद के लिए दी शुभकामनाएं

उदयपुर। सांसद डॉ. मन्ना लाल रावत ने शहर के उभरते बॉलीवुड अभिनेता नकुल रोशन सहदेव को उनकी आने वाली फिल्म मर्डरबाद के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नकुल रोशन सहदेव ने उदयपुर का नाम एक बार फिर गौरवान्वित किया है।

नकुल ने बताया कि मर्डरबाद एक थ्रिलर फिल्म है जो अपनी कहानी से दर्शकों को रोमांचित कर देगी। इस फिल्म की 90 प्रतिशत से अधिक शूटिंग जयपुर एवं आस-पास के इलाके में हुई है। 18 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही फिल्म में नकुल लीड रोल में है। इससे पहले नकुल कई फिल्मों एवं वेबसीरिज में विभिन्न भूमिकाएं निभा चुके हैं।

उदयपुर में जन्मे और पले-बढ़े नकुल रोशन सहदेव अपनी स्कूली शिक्षा यहीं से पूरी की। डॉ. मन्ना लाल रावत ने नकुल को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनकी यह फिल्म न केवल दर्शकों का मनोरंजन करेगी बल्कि उदयपुर के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगी।

फिल्म मर्डरबाद का निर्देशन अर्नब चटर्जी ने किया है। यह फिल्म एसीजी एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित है और रिलायंस एंटरटेनमेंट इसके प्रस्तुकर्ता है। फिल्म के छायाकार बिनोद प्रधान और एक्शन निर्देशक शाम कौशल हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.