रेलवे ने 192 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए, 57 हजार से अधिक जुर्माना वसूला 

( 5057 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jul, 25 05:07

रेलवे ने 192 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए, 57 हजार से अधिक जुर्माना वसूला 

के डी अब्बासी 

कोटा। मंडल में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए डीआरएम श्री अनिल कालरा के मार्गदर्शन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में लगातार सवारी गाड़ियों में औचक सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। विशेष रूप से लोकल सवारी गाड़ियों में बिना टिकट यात्रा करने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसी कड़ी में 07 जुलाई को कोटा-शामगढ़ रेल खण्ड पर तीन गाड़ियों गाड़ी संख्या 59838 कोटा-अकलेरा, गाड़ी संख्या 61616 कोटा-नागदा, गाड़ी संख्या 19103 रतलाम-कोटा एवं गाड़ी संख्या 59837 अकलेरा-कोटा सवारी गाड़ियों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस टिकट चेकिंग अभियान में कुल 192 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए। जिनसे कुल 57,010 रूपए का जुर्माना वसूला गया। यह अभियान के दौरान शामगढ़ एवं रामगंजमंडी स्टेशनों पर भी बिना टिकट यात्रियों की जाँच की गई। चेकिंग अभियान में चेकिंग स्टाफ लक्ष्मीकांत मीना, दीपक शर्मा, सलोनी शर्मा, विष्णु कुमारी, फतेह सिंह, शुभम सिंह एवं आरपीएफ स्टाफ सीताराम जाट एवं बाबू लाल चौधरी ने अहम् भूमिका निभायी। इस अभियान से रेलवे ने विशेष रूप से लोकल बिना टिकट यात्रा करने वालें यात्रियों की धड़पकड़ की है। 

   वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ जैन ने बताया कि यह कार्यवाही आगे भी निरन्तर जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि यात्री गाड़ियों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाया जा सके।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.