हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के दल को हरी झंड़ी दिखा शैक्षिक भ्रमण पर रवाना किया

( 1839 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jul, 25 05:07

आज पहले दिन ऐतिहासिक रणकपुर जैन मंदिर, रूपण माता, सूर्य मंदिर,कपुलिंग शिव मंदिर में दर्शन कर ऐतिहासिक जानकारियां प्राप्त की

हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के दल को हरी झंड़ी दिखा शैक्षिक भ्रमण पर रवाना किया

तीर्थंकर नेचर/एडवेंचर पार्क में जीप लाइन का सभी ने आनंद उठाया

उदयपुर। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य के वार्षिक केलैंडर अनुसार जिला आयुक्त एवम जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक उदयपुर के आदेशानुसार हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य के उदयपुर जिले के सरकारी व निजी स्कूलों के बालक बालिकाओं व विद्यालय प्रभारी एवं भ्रमण दल प्रभारी, स्काउट अधिकारीयो सहित 83 सदस्यीय  दल दो दिवसीय शैक्षिक साहसिक भ्रमण के हेतु आज सोमवार को बस से रवाना ।  बस को हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के राज्य सचिव नरेंद्र औदिच्य, राज्य संगठन आयुक्त गाइड कविता जैन , सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप मेघवाल,संभाग कमिश्नर एवं भ्रमण  शिविर प्रभारी  गोपाल मेहता मेनारिया, जिला ऑर्गेनाइजर शांता वैष्णव ने आज प्रातः 10.15 बजे राज्य मुख्यालय चेतक सर्कल उदयपुर से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। भ्रमण दल प्रभारी एवं हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के संभाग आयुक्त गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि आज ऐतिहासिक रूपण माता मंदिर, सूर्य मंदिर,रणकपुर जैन मंदिर में दर्शन कर  ऐतिहासिक जानकारियां प्राप्त की।
इसके बाद सभी स्काउट एंड गाइड ने तीर्थंकर नेचर/एडवेंचर पार्क में जीप लाइन का आनंद उठाया । पहली बार जिप लाइन करने वाले बालक बालिकाओ का साहसिक अनुभव रहा । इसके बाद घाणेराव सादडी में कपुलिंग शिव लिंग के दर्शन कर रात्रि विश्राम किया। स्काउट अधिकारी राज्य सचिव नरेंद्र औदिच्य, जिला ऑर्गेनाइजर शांता वैष्णव, गजेंद्र वैष्णव, जिला प्रभारी नरपत सिंह राव,
दल के साथ स्काउट प्रभारी के रूप में गोपाल मेहता मेनारिया,रमा जैन,तुलसी चडात, ईश्वरी रैगर, ट्रेनिंग काउंसलर  सुनील माहेश्वरी, सोनू खारोल,अमृत लाल मीणा , जयश्री टांक साथ थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.