पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा

( 497 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Jul, 25 05:07

जमाबंदी रिकॉर्ड में नाम शुद्धि के आवेदन पर तत्काल हुई कार्यवाही लाभार्थी ने जताया माननीय मुख्यमंत्री का आभार

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा

श्रीगंगानगर। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़े के दौरान जिले में अनेकानेक परिवारों को सीधे तौर पर लाभ मिल रहा है। उन्हें सार्वजनिक योजनाओं के अलावा व्यक्तिगत कार्यों के लाभ भी मौके पर ही मिले हैं, जिससे शिविर की सार्थकता बढ़ी है।
श्रीगंगानगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 3 वाई में शिविर में उपस्थित परिवादियों की समस्याओं पर सभी विभागों द्वारा त्वरित कार्यवाही कर समाधान किया गया। शिविर के दौरान काश्तकार सुमिता पुत्री सुरेन्द्र कुमार चक एक वाई खाता संख्या 50, सुरेन्द्र कुमार पुत्र राजाराम चक एक वाई खाता संख्या 65, गुरप्रीत सिंह पुत्र रिछपाल सिंह चक 5 वाई खाता संख्या 16, छिन्द्रपाल, महावीर सिंह पुत्र गोपी सिंह चक आमदा रकबा गुमजाल खाता संख्या 13 व 14 तथा सहीराम पुत्र पोखर राम चक 5 वाई खाता संख्या 94 ने जमाबंदी रिकॉर्ड में नाम शुद्धि हेतु आवेदन किया।
उन्होंने बताया कि जमाबंदी में स्वयं एवं वल्दियत के नाम में त्रुटि होने से उन्हें बैंक ऋण प्राप्त करने, फसल बेचने, खाद-बीज लेने और सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शिविर प्रभारी ने पटवारी व भू-अभिलेख निरीक्षक से रिकॉर्ड संबंधी रिपोर्ट मंगवाई। रिपोर्ट से संतुष्ट होकर उक्त खातों के शुद्धि पत्र आदेश जारी किए तथा पटवारी हलका को नामांतरण दर्ज करने हेतु आदेश दिया गया। वर्षों से लंबित समस्या पर शिविर में तत्काल कार्यवाही होने से अत्यंत हर्षित होते हुए काश्तकारों ने माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा और जिला प्रशासन का तहेदिल से आभार व्यक्त किया। 
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.