पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा

( 475 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Jul, 25 05:07

शिविर में आवासीय पट्टे मिलने पर वंचित परिवारों ने जताया आभार

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा

श्रीगंगानगर। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत आयोजित हो रहे शिविरों में आमजन की समस्याओं का समुचित निस्तारण हो रहा है। साथ ही उन्हें विभिन्न योजनाओं का मौके पर लाभ मिल रहा है। रायसिंहनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सतजण्डा में आयोजित शिविर में जब ग्रामीण परिवारों को वर्षों बाद आवासीय पट्टे मिले तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लाभान्वितों ने माननीय मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
ग्राम पंचायत सतजण्डा में आयोजित शिविर में ग्रामीण सुरेन्द्र पाल सिंह पुत्र सुखवंत सिंह, बलजिन्द्र सिंह पुत्र भूरासिंह, देवेन्द्र सिंह पुत्र मिट्ठू सिंह, गोपाल सिंह पुत्र सथूरा सिंह, सुमित्रा, रामकुमार पुत्र लालचंद, ओमप्रकाश पुत्र संतलाल, पवन कुमार पुत्र रामलाल, राजदीप सिंह पुत्र रघुवीर सिंह, मांगीलाल पुत्र रामस्वरूप को शिविर प्रभारी, सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा आवासीय पट्टे वितरित किये गये।
शिविर प्रभारी के अनुसार उक्त ग्रामीण पिछले कुछ वर्षों से आवासीय मकान के पट्टों से वंचित थे। शिविर के दौरान आवासीय पट्टे मिलने पर लाभार्थियों ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का तहे दिल से आभार व्यक्त किया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.