उदयपुर। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री महावीर हनुमान मंदिर, धूलकोट, महासतीया प्रांगण में भव्य गुरु वंदन कार्यक्रम एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महंत योगेश्वर निर्भय नाथ जी द्वारा अपने गुरु, परम पूज्य श्री नवल नाथ जी की स्मृति में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी। भक्तों ने पूजन-अर्चन कर गुरु परंपरा का सम्मान करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में भजन-कीर्तन और गुरु वंदना के माध्यम से संत महापुरुषों की वाणी और जीवन दर्शन को भावपूर्वक प्रस्तुत किया गया।
श्री महावीर मंदिर के महामंत्री सी.पी. बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार का आयोजन मंदिर में विगत कई वर्षों से बिना किसी व्यवधान के किया जा रहा है। गुरु पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं के साथ मिलकर महंत योगेश्वर निर्भय नाथ जी के नेतृत्व में गुरु स्मरण का यह कार्यक्रम अब एक धार्मिक परंपरा बन चुका है।
मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश कुमावत ने बताया कि आने वाले समय में मंदिर को और अधिक भव्य स्वरूप प्रदान करने की योजना बनाई गई है। इसके अंतर्गत बाबा खाटू श्याम जी की मूर्ति स्थापना और आगामी सावन माह के अवसर पर भगवान शिव परिवार की स्थापना का भी निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए भक्तों का सहयोग और समर्थन मिल रहा है तथा निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाएंगे।
विशाल भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की और सेवा कार्यों में सहभागिता निभाई। संपूर्ण आयोजन भक्तिभाव, अनुशासन और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ, जिससे श्रद्धालुओं में गहरी संतुष्टि और अध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।
इस आयोजन में अनेक संत महात्माओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, मंदिर समिति के सदस्यगण एवं समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। मंदिर परिसर में दिनभर जयकारों की गूंज और भक्ति का वातावरण बना रहा।